वजन कम कैसे करें – How To Weight Loss
आज कल के समय में मोटापा एक शरीरीक समस्या हे नहीं है बल्कि बहुत सारी बीमारियों का कारन भी बन जाता है | जैसे की डायबिटीज, हार्ट डिजीज, जोड़ो का दर्द, ब्लड प्रेशर का काम या ज्यादा होना आदि बीमारियों की जड़ है | भारत जैसे देश में मोटापे से बहुत सरे लोग जूझ रहे है | अगर आपको भी मोटापा है तो घबराये नहीं , मोटापे को दूर करना बहुत ही आसान है वस सही डाइट का होना, नियमित रूप से एक्सरसाइज और डेली रूटीन में बदलाब से मोटापे से छुटकारा पा सकते है | आये जानते है की वजन कम कैसे करें – How To Weight Loss कोन कोन तरिके से हम अपने बजन को कम कर सकते है |
बजन को कम करने के रूल : Rule of weight Loss
- हाई प्रोटीन डाइट का लेना
- डेली एक्सरसाइज करना
- फाइवर युक्त भोजन ग्रहण करे
- 7 – 8 घंटे की नींद लेना जरूरी है
वजन घटाने के लिए डाइट चार्ट (Indian Weight Loss Diet Plan)
- 1 गिलास गुनगुना पानी + आधा नींबू + 1 चम्मच शहद
- 1 मुट्ठी भीगे हुए बादाम या अखरोट
- ओट्स खिचड़ी + 1 कप ग्रीन टी
- या पोहा/उपमा (सब्जियों के साथ) + 1 कटोरी दही
- 1-2 मल्टीग्रेन रोटी + 1 कटोरी हरी सब्जी (पालक, लौकी)
- 1 कटोरी सलाद (खीरा, टमाटर, गाजर) + 1 कटोरी दाल
शाम (4-5 बजे) :-
- 1 कप स्प्राउट्स या भुना चना
- या हर्बल टी + मुलेठी पाउडर
- 1 कटोरी मूंग दाल खिचड़ी + 1 कटोरी सब्जी
- या ग्रिल्ड चिकन/टोफू सलाद
सोने से पहले :-
- 1 गिलास हल्दी वाला दूध (बिना चीनी)
- दौड़ना 30 – 40 मिनट
- साइकिलिंग
- रस्सी कूदना
- पुश-अप्स
- सूर्य नमस्कार
- पवनमुक्तासन
- भुजंगासन
Ayurvedic Tips For Weight Loss
त्रिफला चूर्ण: रात को गर्म पानी के साथ 1 चम्मच लें।
अदरक-नींबू की चाय: सुबह खाली पेट पिएँ।
गुग्गुल: जोड़ों का दर्द कम करे और मेटाबॉलिज्म ठीक करे।
एलोवेरा जूस: शरीर से टॉक्सिन्स निकालकर फैट बर्न करे।
(FAQs)
Q1: 1 महीने में कितना वजन कम करना सुरक्षित है?
Ans: 4-5 किलो से ज्यादा नहीं। तेजी से वजन घटाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
Q2: क्या सिर्फ डाइट से वजन कम किया जा सकता है?
Ans: डाइट 70% और एक्सरसाइज 30% योगदान देती है। दोनों जरूरी हैं।
Q3: पेट की चर्बी कैसे घटाएँ?
Ans: कार्डियो के साथ प्लैंक और रूसियन ट्विस्ट करें। शुगर और रिफाइंड ऑयल बंद कर दें।